गंगापार, जून 13 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे का शिकार हुए सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर गौरांग पांडेय का गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजनों को गौरांग पांडेय की तैनाती वाले अफसर से एसएसबी टीम के आने का इंतजार है। परिजनों ने बताया कि इस हादसे की जानकारी उन्होंने यूनिट को दी थी। यूनिट की एक टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें की नवाबगंज थाना अंतर्गत लालगोपालगंज चौकी क्षेत्र पियरी उर्फ बिजलीपुर गांव निवासी 26 वर्षीय गौरांग पुत्र देशराज पांडेय को असम में 2021 में सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनाती मिली थी। उन्हें स्टोनों की जिम्मेदारी सौंप गई थी। डेढ़ से दो माह पहले भारत भूटान की सीमा स्थित सिलीगुड़ी ट्रांसफर पोस्टिंग में आया था। वहां से एक माह की छुट्टी लेकर पिछले माह वह घर आया था। बुधवार सु...