भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सीतामढ़ी जिले में पदस्थापित एसएसबी के जवान मुंगेर जिला के संग्रामपुर निवासी विशाल कुमार से साइबर अपराधियों ने एटीएम के माध्यम से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित एसएसबी जवान विशाल कुमार ने इस बाबत तिलकामांझी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विशाल ने बताया कि 24 मई को नवाब कॉलोनी में स्थित एक एटीएम से दो हजार रुपया निकासी की थी। रुपया निकलने के बाद एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। पीछे खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए कहा। गार्ड के नहीं रहने पर गार्ड को बुलाने के लिए गया। इसी दौरान चार बार में दस-दस हजार रुपये निकाल लिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...