मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी। साइबर फ्रॉड ने जयनगर के धनीक लाल यादव के खाता से दो लाख 85 हजार 575 रुपए अवैध रूप से निकासी कर लिया। साइबर थाना पुलिस के अनुसार साइबर फ्रॉड ने अपने को सशस्त्र सीमा बल का जवान बात कर 20 जुलाई 2025 को एसएसबी कार्यालय दुल्लीपट्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए जयनगर ब्रह्माकुमारी संस्थान की एक महिला सदस्य से मोबाइल पर संपर्क किया। कार्यक्रम करने के एवज में उचित रुपया देने की बात भी कहा। रुपया भेजने के लिए महिला से उसने अकाउंट नंबर मांगा। महिला के पास अकाउंट नंबर नहीं होने के कारण उनके कहने पर धनिक लाल यादव ने अपना अकाउंट नंबर दिया। बाद में अलग-अलग किस्तों में साइबर फ्रॉड ने धनिक लाल के खाते से रुपए निकासी कर लिया। धनिक लाल की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष डीएसपी अंकुर कुमार न...