रुद्रपुर, अगस्त 2 -- सितारगंज, संवाददाता। 57 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यवाहन कमांडेंट दीपक सिंह जयाडा के निर्देशन में स्व़ बाल किशन जोशी धर्मार्थ रक्त केंद्र हल्द्वानी के सहायता से रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यवाहक कमाण्डेंट दीपक सिंह जायडा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान शिविर में उप कमांडेंट दीपक तोमर, सहायक कमांडेंट अरविन्द कुमार, निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप-निरीक्षक महिपाल सिंह, सुनील कुमार यादव, आरक्षी प्रेम शंकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...