सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी एसएसबी की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ वाहिनी के अधीन समस्त सीमा चौकियों में खेल प्रतियोगितओं का आयोजन कर फिट इंडिया की शपथ ली गई। कमांडेंट उज्जल दत्ता ने बताया कि भारत में प्रति वर्ष महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन्होंने वर्ष 1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था I यह दिन देश के सभी खिलाड़ियों को विशेष सम्मान देने का है। खेल हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक है I खेल के माध्यम से हम अपने शारीर को स्वस्थ रख सकते हैं I उन्होंने कहा कि चेस, कैरम, दौड़ क्रीड़ा, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी और क्रिकेट आदि का आयोजन कर सीमाई क्षेत्र के युवाओं को ज...