मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसएसबी के क्षेत्रक मुख्यालय में बुधवार को एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने एसएसबी के जवानों और अधिकारियों को सीपीआर देने के बारे में बताया। एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने एसएसबी जवानों को सीपीआर देने के तरीकों की जानकारी दी। इस मौके पर एनेस्थेसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. राहुल कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष (टीबी एवं चेस्ट विभाग), संजीता कुमारी यादव, (आईसीएन इंचार्ज), नूपुर श्रीवास्तव व अन्य विशेषज्ञों ने सीपीआर जैसी जीवनरक्षक तकनीक के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को अचानक हृदयाघात या श्वास संबंधी आपात स्थिति में तुरंत सीपीआर दिए जाने से उसकी जान बचाई जा सकती है। डॉक्टरों की टीम ने न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी बल्कि व्यावहारिक अभ्यास...