किशनगंज, जनवरी 14 -- दिघलबैंक। मंगलवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की ई कंपनी मोहामारी में एसएसबी एवं ग्रामीणों के बीच ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप कमांडेंट दिनेश कुमार नेकी ने की। इस अवसर पर ई कंपनी मोहामारी के प्रभारी निरीक्षक चैतन्य केशव भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जहां निरीक्षक चैतन्य केशव ने उपस्थित ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनसे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। वहीं उप कमांडेंट दिनेश कुमार नेकी ने ग्रामीणों को स्वयं एवं अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नशा सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इससे होने वाली विभिन्न बीमारियों और नुकस...