लखीमपुरखीरी, जून 16 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में पितृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने किया। कमांडेंट ने सभी बल कर्मियों को पितृ दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान वाहिनी परिसर में रहने वाले बल कर्मियों के बच्चों के बीच मिठाई व चॉकलेट का वितरण किया गया जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कमांडेंट ने बताया कि यह पहल बल और उनके परिवारों के बीच आत्मीयता एवं आपसी जुड़ाव को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। इस अवसर पर बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवानों शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...