मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुजफ्फरपुर। सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने रविवार को उमानगर स्थित एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों से साथ बैठक की। चुनाव से संबंधित जानकारियां भी लीं। डीजी बनाए जाने के बाद दलजीत कुमार चौधरी पहली बार मुजफ्फरपुर स्थित सेक्टर मुख्यालय पहुंचे थे। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर पदाधिकारी और जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने सेक्टर डीआईजी दीपक कुमार के साथ क्षेत्रक मुख्यालय का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...