पीलीभीत, अगस्त 8 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी 25 वर्षीय मानसी पुत्री लेखराज एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर वर्ष 2021 में भर्ती हुई थी। वर्तमान में उसकी तैनाती बहराइच जिले के नानपारा में चल रही थी। पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। जिसके बाद वह अवकाश लेकर घर आ गई थी। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर पहुंची जहानाबाद थाना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव घर पहुंचा तो एसएसबी की बटालियन ने अपने जवान के सम्मान में गार्ड ऑफ आनर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मानसी का जब सशस्त्र सीमा बल में चयन हुआ था, तब पूरा परिवार खुश था। उसके परिवार में एक छोटी बहन और भाई हैं।...