चम्पावत, जुलाई 18 -- चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पंचम वाहिनी परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। शुक्रवार को कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में वन विभाग के सहयोग से वाहिनी परिसर में 100 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर कमांडेंट और प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने अधिकारियों और जवानों को रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान कमांडेंट चिकित्सा डॉ.विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट शिव राम, करन चौहान, सुरेश कुमार, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...