श्रावस्ती, फरवरी 23 -- श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी एसएसबी के सीमा चौकी भैंसाही नाका में शनिवार को एसएसबी व नेपाल एपीएफ के बीच मैत्री वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी भैंसाही नाका की टीम ने 2-1 से मुकाबले को जीत लिया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और टीम वर्क का परिचय दिया। आयोजन का उद्देश्य भारत-नेपाल सुरक्षा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने व परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना रहा। जिससे दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच आपसी समझ और सहयोग सुदृढ़ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...