मुंगेर, सितम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी 'एफ कंपनी की ओर से सामाजिक चेतना अभियान के तहत अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी कमांडर (सहायक कमांडेंट) अनिल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। वालीबॉल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला तारापुर और रमनकाबाद टीम के बीच खेला गया। उतार चढ़ाव भरे रोमांचक मुकाबले में तारापुर की टीम विजयी रही। आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तीसरे दिन 14 सितंबर को स्कूली बच्चों का 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़ और युवाओं के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सहायक कमांडेंटअनि...