गिरडीह, अप्रैल 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी गिरिडीह सी समवाय चतरो कैम्प के द्वारा मंगलवार को देवरी के कोसोगोंदोदिघी पंचायत भवन में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोसोगोंदोदिघी, महेशियादिघी, गम्हारडीह, तिवारीडीह गांव के दर्जनो लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उपलब्ध दवाइयां भी दी गई। डॉ. अनिल कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) द्वारा उपरोक्त ग्रामीणों का इलाज कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में आने वाले लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने और प्रतिदिन योग करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। शिविर में सशस्त्र सीमा बल के अलावा आसपास गांवों के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...