मोतिहारी, नवम्बर 14 -- आदापुर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की सफलता के बाद गुरुवार को एसएसबी के जवानों व अधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आदापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय परिसर में हुई, जहां 736वीं वाहिनी एसएसबी के तदर्थ कमांडेंट शशि शेखर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कमांडेंट के आगमन पर स्थानीय थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने उन्हें पौधा भेंटकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान कमांडेंट ने चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों की भूमिका की सराहना की और कहा कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सभी जवानों ने अनुशासन और समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...