चम्पावत, नवम्बर 14 -- बनबसा। दिल्ली में हुए धमाके के बाद एसएसबी और पुलिस अलर्ट है। सीमा में संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसबी और पुलिस ने सीमा क्षेत्र पर फ्लैग मार्च किया। 57वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश में बूम, बनबसा और धनुषपुल के कार्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। साथ ही चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एसएसबी कैंप बूम से निरीक्षक संजय सिंह, बनबसा से सुरेन्द्र सिंह, निरीक्षक कमलेश कुमार समेत तमाम बलकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...