किशनगंज, जुलाई 18 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। आपसी समन्वय से सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी व असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसबी जवानों और पुलिस के बीच गुरूवार को एसएसबी 12 वीं वाहनी की ई कंपनी मोहमारी कैंप में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, एएसआई विक्रम कुमार तथा 12 वीं वाहनी ई कंपनी के प्रभारी सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान ,आपसी तालमेल बनाये रखने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने,नशीले पदार्थों के तस्करी को रोकने सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्र,सीमा क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने, असामाजिक एवं देशविरोधी तत्वों पर सतर्क निगरानी रखने, सीमावर्ती जनता में सुरक्षा ...