दरभंगा, दिसम्बर 16 -- लहेरियासराय। मनीगाछी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज होने को लेकर एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि महिला थाने की पुलिस करीब एक माह से एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। इस कारण वह मानसिक तौर से परेशान हो चुकी है। अंत में उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी के पास शिकायत पहुंचने के बाद मंगलवार की शाम आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि मनीगाछी स्थित एक नर्सिंग होम में सहायक नर्स के रूप में वर्ष 2021 से काम कर रही हूं। उसी नर्सिंग होम में मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के नरही गांव का रहने वाला कम्पाउन्डर जगन्नाथ ठाकुर काम करता था। मुझे वर्ष 2023 में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की अवस्था में नर्सिंग होम क...