मुरादाबाद, मई 18 -- क्षेत्र के गांव की युवती का पास के गांव के युवक के साथ पिछले दो वर्ष से लगातार प्रेम प्रसंग चला आ रहा था तीन दिन पूर्व युवक- युवती को उसके घर से देर रात को ले गया। जब युवक सुबह को युवती को छोड़ने उसके घर पहुंचा तब पास के लोगों ने युवक को रोक लिया। युवक को रोकने पर युवती ने विरोध कर युवक को जाने दिया। युवती के परिजनों ने सुबह को युवक के घर पर पहुंच कर सारी बात बताई साथ ही निकाह करने का प्रस्ताव रख दिया गया लेकिन युवक पक्ष ने साफ इंकार कर दिया। परेशान होकर युवती के परिजन छजलैट थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष ने पुलिस की गाड़ी आरोपी युवक के घर पर भेज दी लेकिन युवती पक्ष भी मौके पर पहुंच गये व वापस जाने का दबाव पुलिस पर बनाने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बगैर बताए ही युवती पक्ष गांव के ही एक युवक के बहकाए में आकर शनिवार को एसएसपी क...