अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात की। देव भूमि नशा मुक्ति उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान में सबसे अधिक नशा तस्कर और नशा पकड़े जाने पर एसएसपी और पुलिस प्रशासन की सराहना की। जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा। यहां अमित भट्ट, अदनान कुरैशी, सवाब कुरैशी, नीरज ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...