दरभंगा, सितम्बर 15 -- दरभंगा। डरहार निवासी स्व. सूर्यनारायण यादव को न्याय दिलाने के लिए श्री कृष्ण चेतना मंच का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा। हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो। ये बातें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह आकस्मिक बैठक में मंच के अध्यक्ष मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. देवनारायण यादव ने कही। उन्होंने स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सख्त सजा दिलवाने की अपील की। मौके पर मंच के सचिव डॉ. रामबुझावन यादव, उपाध्यक्ष राम विलास यादव, संयुक्त सचिव शिक्षाविद डॉ. शिवकिशोर राय, कोषाध्यक्ष रामवृक्ष यादव, डॉ. कैलाशपति यादव, दिनेश साफी, राजीव पासवान, महेश यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...