मुजफ्फर नगर, जून 12 -- फ्यूल स्टेशन से डीजल चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नई मंडी थाने पर सम्मानित किया गया है। पेट्रोल पम्प के मालिक ने थाने पर पहुंचकर पुलिस टीम की सराहना की है।भोपा रोड पर स्थित फ्यूल स्टेशन पर बने टैंक से कर्मचारियों ने 7 हजार लीटर डीजल चोरी कर लिया था। वादी अभिमन्यु चौहान निवासी साऊथ सिविल लाइन ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 4300 लीटर डीजल, 1.05 लाख रुपए व एक पिकअप गाडी बरामद की है। व्यापारी ने नई मंडी थाने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ मंडी रुपाली राय, थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल व एसआई मोहित चौधरी व अन्य टीम को सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...