बदायूं, मार्च 9 -- आगामी त्योहार होली और ईद-उल-फितर को देखते हुए शनिवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी देहात केके सरोज, सीओ और थाना प्रभारियों ने भी हिस्सा लिया। गश्त के दौरान संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुट पेट्रोलिंग लगातार जारी रहे, जिससे अपराधों पर अंकुश लगे और लोग सुरक्षित माहौल में त्योहार मना सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...