अल्मोड़ा, नवम्बर 23 -- अल्मोड़ा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने एसएसपी देवेंद्र पींचा के साथ मुलाकात की और क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान उन्हें पुलिस प्रशस्ति डिस्क गोल्ड सम्मान मिलने पर बधाई दी। नेगी ने कहा कि जिले में चरस, स्मैक और गांजा तस्करी की रोकथाम में पुलिस के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने एसएसपी को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यहां भूपेंद्र कनवाल भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...