भागलपुर, जुलाई 30 -- श्रावणी मेला में इस वर्ष एसएसपी हृदयकांत सुरक्षा को लेकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचकर एसएसपी ने नियम निष्ठा से अजगैवीनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। मेला में किए गए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति स्थल का निरीक्षण कर पुलिस बल की समस्या को भी सुने। ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। कांवरिया मार्ग में भी सुरक्षा व्यवस्था को देखा। आवश्यकता के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...