दरभंगा, अप्रैल 20 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक नर्दिेश दिए। उन्होंने सिटी एसपी के एक, ग्रामीण एसपी के के एक, अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा के दो, साइबर थाने के दो, घनश्यामपुर थाने के एक, मनीगाछी थाने के एक, बहेड़ा थाने के एक, कुशेश्वरस्थान थाने के एक, बड़गांव थाने के एक, बिरौल थाने के एक समेत कुल 13 फरियादियों की समस्या सुनी। एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के अंदर करने का नर्दिेश दिया। उन्होंने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...