दरभंगा, नवम्बर 25 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कुल सात फरियादियों की समस्या सुनी। एसएसपी ने अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई का पालन करने की हिदायत दी। सामान के साथ पकड़ी गई महिला को भेजा जेल बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र के वार्ड दो बहेड़ा मोहल्ले से पुलिस ने चोरी सामान के साथ गिरफ्तार की गई महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि बहेड़ा निवासी प्रकाश झा ने 22 नवं...