सहारनपुर, नवम्बर 5 -- बाबा लाल दास मार्ग स्थित शिवघाम में आयोजित राम कथा के दौरान स्वतंत्र पत्रकार धर्मवीर आर्य के साथ कार्यक्रम के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने संज्ञान लिया और सीओ को जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। उस दौरान पत्रकार धर्मवीर आर्य के साथ हरियाणवी गायक मासूम शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन धक्का-मुक्की और मारपीट के कारण उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा था। आरोप है कि थाना कोतवाली मंडी प्रभारी रोजंत त्यागी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। अब एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी को पत्रकार द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर जांच कर पांच दिन रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए है। इस मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...