बरेली, जून 3 -- पिछले एक सप्ताह से इलाके के गांवों में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बदमाशों के ऐलान के साथ गनेशपुर गांव में एक ही रात में छह घरों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। उसके बाद से ग्रामीण रात-रात भर जागकर पहरेदारी करने लगे। पड़ोसी गांव पिपरिया उपराला के दो घरों, नबाबपुरा के इंजीनियर के घर और केसरपुर के दो घरों को खंगाला गया। इस तरह से चार रातों में 12 घरों में लूट व चोरी की घटनाएं हुई हैं, जबकि आधा दर्जन घरों में प्रयास किया गया है। सोमवार को इन सभी घटनाओं की शिकायत एक व्यक्ति ने बरेली पुलिस से एक्स पर की। एसएसपी ने सिरौली पुलिस की क्लास लगाते हुए जल्द ही घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिये हैं। चोरियों का जल्द खुलासा करने को एसओजी भी लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...