मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसएसपी सुशील कुमार ने सोमवार को महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर फरियाद लेकर आए कुछ लोग खड़े मिले। एसएसपी ने सभी फरियादियों की शिकायत सुनी। साथ ही शहरी क्षेत्रों में गश्ती वाहनों और डायल 112 की स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी उक्त निरीक्षण के क्रम में थाना पर उपस्थित परिवादियों के शिकायतों का निस्तारण भी किया। लंबित कांडों की त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस, वायरलेस, सीसीटीवी, डायल 112 के वाहनों की सही स्थिति की जानकारी ली। थाना के अन्य कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...