मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को बेला थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत, महिला हेल्प डेस्क, पासपोर्ट, मालखाना पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तेहार, कुर्की पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया। थाना के सभी तख्तियों का अवलोकन किया। थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा कर सभी आईओ को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश। लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों/वारंटी की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम , पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के ...