मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार की दोपहर देहात कोतवाली के बरकछा पहाड़ी व आस-पास इलाकों में कांबिंग की। पुलिसकर्मियों को बराबर चेकिंग व कांबिंग के लिए दिशा निर्देश दिए। कहाकि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। एसएसपी सोमेन बर्मा दोपहर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर और अन्य पुलिस फोर्स के साथ बरकछा पहुंचे। पुलिस बल के साथ बरकछा पहाड़ी व आस-पास क्षेत्र में कांबिंग किए। इस दौरान एसएसपी ने पहाड़ी इलाके में रह रहे लोगों के बीच संवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनीं। ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि अवांछित गतिविधियों व तस्करी की रोकथाम, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के मद्देनजर कांबिंग की गई है। यह कांबिं...