बरेली, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी एसएसपी अनुराग आर्य ने ली। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और सभी को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्तिपत्र और मेडल पाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मान चिह्न व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जोगीनवादा के विवाद को शांत करने में दोनों पक्षों के संभ्रांत व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इन पुलिसकर्मियों को भी मिला इनाम पुलिस : एसपी ट्...