सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रिजर्व पुलिस लाइन के पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की शिकायतें गौर से सुनीं। इस दौरान फरियादियों ने कानून-व्यवस्था, जमीन विवाद और अन्य समस्याओं को सामने रखा। एसएसपी ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे उनकी समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। इस तरह की सुनवाई से स्थानीय स्तर पर पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है। एसएसपी का यह प्रयास कानून व्यवस्था को मजबूत करने तथा जनता के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

हिंद...