मुरादाबाद, फरवरी 28 -- एसएसपी सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाले दिनों में शुरू होने वाले रंगरूटों के प्रशिक्षण के मद्देनजर पुलिस लाइन रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में भी पहुंचकर व्यवस्था चेक की। आरटीसी के बैरक, भोजनायल, बार्बर शॉप, धोबी शॉब, कैंटीन, आरओ प्लांट का निरीक्षण कर वहां आवश्यक सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद समय सीमा के अंदर उसे पूरा कराने पर जोर दिया। इस दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ शैलजा मिश्रा, सीओ अंकित सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...