बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बेतिया आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं । सोमवार की देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने प्रस्तावित सभा स्थल चनपटिया चीनी मिल के फार्म कुड़िया कोठी का दौरा किया । इस दौरान एसपी ने वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर हैलीपैड का निर्माण करा रहे अधिकारियों व कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान उनके साथ कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे । इस दौरान उन्होंने स्थल पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभा स्थल और उसके आसपास के सभी मार्गों पर पूर्व से ही कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जिले के सभी पुलिस पदाधिका...