दरभंगा, जनवरी 31 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को सदर थाने पर अनुसंधान मीटिंग की। इसमें थानाध्यक्ष एवं अन्य अनुसंधानकर्ता भी थे। अनुसंधान मीटिंग के बाद एसएसपी ने विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। कांडों का अनुसंधान गुणवतापूर्ण करने व सघन गश्ती के लिए भई दिशा-निर्देश दिया। पूर्व सैनिक हेल्प डेस्क का किया गया गठन केवटी। पूर्व सैनिक हेल्प डेस्क का गठन कर लिया गया है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद, दरभंगा के सदस्यों ने एसएसपी से मिलकर हेल्प डेस्क के गठन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। इस मौके पर पूर्व सैनिक सदस्यो...