हरिद्वार, मार्च 10 -- हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभाारियों की क्लास लगाई। गैंगस्टर के मामलों में संपत्ति जब्तीकरण को लेकर सुस्ती दिखाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। रमजान और आगामी होली, ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। इसके साथ ही अच्छा काम करने पर 38 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि रमजान और होली पर लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित कोई भी दिक्कत हुई तो इसकी संबंधित थाना प्रभाारियों की होगी। कहा कि रमजान और आगामी होली व ईद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...