टिहरी, मई 21 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल ने थाना थत्यूड़ का क्षेत्र भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिये की चारधाम यात्रियों की थानाक्षेत्र में पूरा सहयोग करें। इस मौके पर एसएसपी ने कार्मिकों की समस्याओं को सुना और थानाध्यक्ष काके कार्मिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। एसएसपी ने थानाध्यक्ष को सभी विभागों से समन्वय बनाते हुये कार्य करने के निर्देश देते हुए बताया कि आम लोगों के साथ ही यात्रियों के लिए पुलिस तत्पर रहे और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...