बरेली, अगस्त 13 -- शीशगढ़। एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को शीशगढ़ थाने की ढकिया डाम पुलिस चौकी, थाने में नवनिर्मित भवन और पिंक बूथ का लोकार्पण किया। इसके साथ ही एसएसपी ने निरीक्षक अपराध एवं विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय का भी लोकार्पण किया। थाने में मैस व मंदिर का जीर्णोंद्धार कियागया है। मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक की गई। एसएसपी ने कहा कि इन सुविधाओं से पुलिस की सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। जनता को त्वरित एवं प्रभावी सहायता प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को इन सुविधाओं का उपयोग जनसेवा के लिए पूरी निष्ठा से करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में सीओ अरुण कुमार, एसओ हरेंद्र सिंह, सुदेश सिंह, हाजी गुड्डू, रामौतार मौर्य, रामप्रकाश गुप्ता, प्रवेश कुमार देवल, वसीम अकरम एवं उपनिरीक्ष...