देहरादून, दिसम्बर 25 -- एसएसपी अजय सिंह ने क्रिसमस-डे के अवसर पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पॉइंटों पर पुलिस को ब्रीफ कर स्वयं मुख्य ड्यूटी प्वाइंटों पर उपस्थित रहकर ट्रैफिक व्ययवस्था को लेकर जानकारी ली। गुरुवार को क्रिसमस डे, विंटर कार्निवल व न्यू ईयर के पर्यटकों के मद्देनजर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। हालांकि, गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों के कारण शहर में जाम लग गया था। ऐसे में एसएसपी अजय सिंह ने शहर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एसओ व सीओ को क्षेत्रान्तर्गत लगातार गश्त, चेकिंग के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...