भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने गुरुवार को रसलपुर थाना का निरीक्षण किया। थाना भवन के निरीक्षण के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों और पंजियों की जांच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। केस का अनुसंधान जल्द पूरा कर चार्जसीट निर्गत कर गिरफ्तारी बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध राव, थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...