सहारनपुर, अगस्त 18 -- हिन्दुस्तान टीम द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल वितरण की पड़ताल के बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी ने कोर्ट रोड स्थित पेट्रोल पंप का आकस्मिक निरीक्षण किया और नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की हकीकत परखी। सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से चल रहे इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। गौरतलब है कि सोमवार को प्रकाशित हुई हिन्दुस्तान की पड़ताल में पाया गया था कि कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था, जबकि कुछ पंपों पर पंपकर्मी वाहन चालकों को हेलमेट भी मुहैया करा रहे थे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और याता...