मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से गुरुवार को क्राइम मिटिंग के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से झांसी की रानी चौक, शिव चौक से मिनाक्षी चौक तक फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण व पुलिस बल मौजूद रहे। आमजनमानस से अपील की गयी कि किसी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना, ड्रोन या चोरी व बदमाश होने जैसी घटनाओं से सम्बन्धित अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि इसकी पुष्टि पुलिस व प्रशासन से करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...