झांसी, मार्च 6 -- एसएसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण फोटो नंबर 02 थाने का निरीक्षण करती एसएसपी। झांसी (चिरगांव), संवाददाता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बुधवार को चिरगांव थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दस्तावेजों की जांच की। सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। थाना प्रभारी उचित दिशा निर्देश दिए। एसएसपी अचानक थाने पहुंची। उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं को गंभीरता से चेक किया। ं महिला हेल्प लाइन के बारे में वहां मौजूद स्टाफ से जानकारी ली। शिकायती रजिस्टर को देखा। फरियाद रजिस्टर चेक किया। थाना परिसर में बन रहे नव निर्माण इमारत का जायजा लिया। उन्होंने कार्य उचित तरह से करने के निर्देश दिए। र थाना परिसर में बने नव निर्माण मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पौधे रोपे। परिसर में उपस्थित चौकीदारों और थाना परिसर में काम कर रहे मजदूर को साल पहनाकर ...