टिहरी, अप्रैल 22 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल ने चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुये मुनि की रेती क्षेत्र में गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल पुलिस, आपदा उपकरणों और यात्र सीजन की तैयारियों की जायजा लिया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मुनि की रेती कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है लेकिन पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में रहकर पर्यटकों की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिये तैयार रहें। यात्रा सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक गंगा नदी में स्नान के लिये भी पहुंचते हैं ऐसे में वहां पर भी पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहे। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पर्यटक वीकएंड पर बड़ी संख्या में ऋषिकेश और अन्य पर्यटक स्थलों ...