बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने सदर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र का मुआयना किया और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और थाने में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के सुचारू संचालन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क/मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित अभिलेखों की जांच की गई। एसएसपी ने महिला सुरक्षा, पीड़िता सहायता, परामर्श कार्य और मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण में सीओ नगर रजनीश कुमार उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...