मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- जनपद में तैनात ट्रैफिक विभाग के टीआई को एसएसपी ने रिलीव कर दिया है। अंडर ट्रांसफर व बेड एंट्री मिलने के बाद वह ट्रैफिक विभाग में टीआई के पद पर तैनात थे। उनके खिलाफ एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें गैर जनपद के लिए रवाना करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उनके स्थान पर उप निरीक्षक राकेश कुमार को ट्रैफिक टीआई की कमान सौंपी गयी है। हिन्दुस्तान में शहर में जाम व बेड एंट्री को लेकर टीआई के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी। जनपद में पिछले काफी समय से ट्रैफिक विभाग में टीआई के पद पर इन्द्रजीत सिंह तैनात थे। उनका ट्रांसफर प्रयागराज पीएचक्यू में हो चुका था। अंडर ट्रांसफर होने के बावजूद उन्हें जनपद में टीआई की कमान सौंपी गयी थी। इसके अलावा उन्हें तत्कालीन एसएसपी ने बेड एंट्री भी दी। लगातार शिकायत मिलने व...