अमरोहा, फरवरी 21 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने 28 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें दो एसएसआई और तीन चौकी प्रभारियों को तैनाती दी गई है। एसपी ने प्रभारी वॉच एंड वार्ड आउटपोस्ट पैनेसिया सतवीर सिंह को गजरौला की कुमराला चौकी का प्रभारी बनाया। कुमराला चौकी प्रभारी अनूप सिंह पैसल को आउटपोस्ट पैनेसिया पर तैनाती दी। परविंद्र कुमार को पुलिस लाइन से ढबारसी चौकी प्रभारी, अभिलाष प्रधान को एसएसआई शहर तथा संजय कुमार को एसएसआई रजबपुर के रूप में नई जिम्मेदारी दी। इसके अलावा पुलिस लाइन से बलवान सिंह को शहर, बालकिशन सिंह को नौगावां सादात, अनुज कुमार को गजरौला, सीमा खोखर को नौगावां सादात, ईशम सिंह को गजरौला, वीरेंद्र सिंह, करमजीत सिंह व अनीता शर्मा को डिडौली, सतीश कुमार व शिशुपाल सिंह को मंडी धनौरा में तैनाती दी। वहीं दिनेश कुमार को बछरायूं, प्रह...