रुद्रपुर, फरवरी 25 -- रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को काशीपुर से खटीमा तक कांवड़ यात्रियों के पंडालों में पहुंचकर उनकी कुशल पूछी और समस्याओं का निस्तारण किया। मंगलवार को एसएसपी ने स्वयं कावड़ियों के बीच पहुंचकर फल और जूस बांटा। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ मेला 2025 के दृष्टिगत सुरक्षा,यातायात व्यवस्था के समुचित प्रबंध और श्रद्वालुओं की हर सम्भव सहायता की जा रही है। कावड़ियों ने उनका आभार व्यक्त किया। 26आरडीपी 32 पी- मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कांवड़ियों के बीच पहुंचकर शिव भक्तों को फल और जूस वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...